Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशारीरिक बनावट पर टिप्पणी से हीन भावना से ग्रसित होते हैं छात्र

शारीरिक बनावट पर टिप्पणी से हीन भावना से ग्रसित होते हैं छात्र

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)8 सितम्बर..

दुदही बीआरसी परिसर में सेल्फ एस्टीम एंड बाडी कांफीडेंस प्रोजेक्ट के अंतर्गत किशोर किशोरी के सशक्तिकरण हेतु चल रहे शिक्षकों के तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला के तीसरे दिन प्रतिभागी शिक्षकों को बाडी टाक अर्थात शारीरिक बनावट पर टिप्पणी से परहेज़ करने के लिए प्रशिक्षित किया।

👉तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन

कहा सकारात्मक या नकारात्मक दोनों तरह के बाडी टाक आत्मविश्वास व आत्मसम्मान घटाते हैं। गुरुवार को संदर्भदाता शिवशंकर तिवारी व अखिलेश सिंह ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण के विषय वस्तु पर आधारित कामिक्स सीरीज आधाफुल के कारनामे के प्रस्तुतीकरण का टास्क दिया गया। जिस पर समूह संख्या चार, पांच व छह ने अभिनय व व्याख्यान विधि का प्रयोग करते हुए प्रस्तुतीकरण किया।

👉विषय वस्तु पर आधारित कामिक्स सीरीज प्रस्तुतीकरण का दिया गया टास्क

शिक्षक समुचित उदाहरण के माध्यम से बाडी टाक पर रोक लगा कर छात्र के भीतर आत्मसम्मान व आत्मविश्वास जगाएं। संचालन एआरपी अनिल कुमार सिंह ने किया। इस दौरान इस दौरान ओंकारनाथ शर्मा, धनन्जय मिश्र, अलका ओझा, वंदना यादव, फ़िरदौस आरा, प्रतिमा यादव, रामकुमार सेठ, मुकेश कुमार यादव, अभिषेक तिवारी, प्रणव कुमार चतुर्वेदी, देवेंद्र सिंह, मनोहर पटेल, प्रभुनाथ तिवारी, रमेश पटेल, संजय कुमार पांडेय, अमित कुमार श्रीवास्तव, अशफाक अहमद, सुनील केसरी, विवेक कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments