छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण कर कीर्तिमान स्थापित की - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण कर कीर्तिमान स्थापित की

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल बरहज एवं मिशन स्कूल बरहज के बच्चो ने, मिशन स्कूल बरहज के प्रांगण मे वृक्षारोपण कर किर्तिमान स्थापित की तथा विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजान मे भाग लेकर स्कूल के मान सम्मान को ऊचा किये तथा यहाँ उपस्थित बडी मैमं, संतोष गुप्ता, उदय ,दिपक, मुकेश, अशगर, शिवम यादव,शिवा ने इत्यादि लोगो ने बच्चो का उतशाहवर्धन किया तथा शिवम यादव ने विज्ञान का मॉडल बनवाकर बच्चो को ऊतशाह से भर दिया I