Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedसर्वोच्चअंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

सर्वोच्चअंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय पुरैना खंडी चौरा स्थित तिलक एकेडमी इंग्लिश मीडियम व सरदार पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार गोरखपुर डा.भागीरथी सिंह ने मेडल, गिफ्ट व अंक पत्र देकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्री -प्राइमरी स्तर पर अर्श शुक्ला ने 97.75 प्रतिशत, प्राइमरी स्तर पर सौरभ मद्धेशिया ने 97.25 प्रतिशत, जूनियर स्तर पर आस्था तिवारी ने 98.71 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वही सरदार पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज में सातवीं की छात्रा अनामिका शर्मा ने 96.55% अंक प्राप्त कर सरदार पटेल इंटर कॉलेज टॉप किया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए हुए कहा कि विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं प्रतिभाशाली जरूर है परंतु कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाशाली छात्र बन सकते हैं जरूरी है ईमानदारी और लगन से पढ़ाई करने की। उन्होंने अपने छात्र जीवन के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली, परंतु कभी भी मेरा कक्षा में कोई रैंक नहीं आया। पूरे पढ़ाई के कार्यकाल में मुझे सिर्फ परास्नातक की कक्षा में ही सर्वाधिक अंक मिले थे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक व राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य जनार्दन प्रसाद गुप्त ने बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे ने उपस्थित सभी अभिभावकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। तिलक एकेडमी इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य डॉ. संजय श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को बुके व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर तिलक एकेडमी प्रशांत गुप्त, शिक्षक लल्लन सिंह, रिकेश्वर गुप्ता, अवधेश गोड़, नवीन सिंह, संजना पटेल, अक्षय वीर, इदू सिंह, आरएन प्रसाद, अभिषेक कुमार, अजय खरवार, तन्नु श्रीवास्तव, हरिशंकर मौर्या आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments