
भाटपार रानी /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय तहसील क्षेत्र क़े मिश्रॉली ग्राम सभा क़े आनंद मार्ग ध्यान मंदिर शिशु निकेतन में बुधवार क़ो सत्र 2024/2025 के घोषित परीक्षा परिणाम में में अपने क्लास में प्रथम, दिवतीय स्थान पाने वाले छात्र,छात्राओ क़ो प्रोग्रेस कार्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक व मुख्य अतिथि द्वारा नर्सरी में अभी कुमार प्रथम, कृति द्वितीय, एल क़े जी में युवराज प्रथम, दर्शिता द्वितीय, यू क़े जी में अंश यादव प्रथम, शिल्पी द्वितीय, क़े जी 1 में सत्या प्रथम, रागिनी द्वितीय, क़े जी 2 में रिशु यादव प्रथम, अमित यादव द्वितीय, क्लास 3 में काजल बास्फोर प्रथम, प्यूष द्वितीय,क्लास 4 में ऋतिक प्रथम, अभय प्रताप द्वितीय, क्लास 5 में वर्तिका प्रथम, दीपक द्वितीय, क्लास 7 में अंजलि प्रथम, कविता द्वितीय, क्लास 8 में पिंकी यादव प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल में क्लास 8 कि पिंकी यादव ने सबसे ज्यादा अंक पाकर अपना व अपने मां बाप कि नाम रोशन किया है। इस मौक़े पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ क़े भुक्ति प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि ये शिशु निकेतन 1980 में शुरू हुआ था। जो उस समय की जिले की एकलौती इंग्लिश मीडियम स्कूल है। जिस समय क्लास 6 में जाने पर छात्रों क़ो ABCD पढ़ाया जाता था। तब इस निकेतन में नर्सेरी से ABCD पढ़ाया जाता था। मेरा सौभाग्य है कि मैं इस निकेतन का फाउंडर अध्यापक रहा हूँ। इस निकेतन का उदेश्य है “आत्मोक्षार्तम जगत हिताय च “शिशु निकेतन क़े प्रबंधक मनोज भारती ने कहा कि मेरा भी सौभाग्य है कि मैं इस निकेतन का प्रथम स्टूडेंट रहा हूँ। आज प्रबंधक बनाने पर सेवा कर रहा हूँ। इस मौक़े पर जितने अभिभावक उपस्थित है वे जान ले, शिक्षा एक ऐसी कुजी है जो विकास क़े सभी मार्ग खोलता है। ये वो पूजी है। जिसे कोई छीन नहीं सकता। शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र का सर्वांगीण विकास होता है। सभी छात्रों क़ो ईमानदारी व मेहनत से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। इस मौक़े पर पूर्ब चेयरमैन केन यनियन प्रतापपुर डॉ जगरनाथ सिंह, प्रधानाचार्य भानुप्रताप सिंह, शिक्षिका सुमन मैम, शिक्षिका कृति सिंह, शिक्षिका स्वीटी सिंह, डॉ पारस जी, डा उपेंद्र जी, जयप्रकाश सिंह, परशुराम सिंह, सुशील सिंह शिक्षक पत्रकार,विजय यादव, अमरेंद्र शर्मा, हरिहर यादव, मोती यादव,बीरबल सिंह, सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित रहे।