
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर में स्थित यस.के. सिंह इंटर कॉलेज में विज्ञान दिवस पर बच्चों ने प्रदर्शनी लगाई।विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई माडल प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पाण्डेय का यस.के. सिंह महिला पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गोविंद तिवारी ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। वही विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए कोतवाल ने प्रदर्शनी की सराहना की। और कहा कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा के दम पर बहुत ही सुंदर और बेहतर कई मॉडल प्रस्तुत किए, उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंध निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा के निखार के लिए, इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन जरूरी होता है। हम सभी का प्रयास है कि बच्चों को बेहतर मार्ग दर्शन दिया जाए।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गोविंद तिवारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र-छात्राओं को उनके कार्य के प्रति लगन और मेहनत से लगकर पूरी क्षमता के साथ बेहतर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएl जिसके लिए हम हमेशा संकल्पित रहे हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर प्रबंधक प्रेमलता सिंह, प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह, सीबीएसई के प्रिंसिपल रवि सिंह, डॉ गोविंद तिवारी, विष्णु यादव, सरोज पटेल, आरती विश्वकर्मा, रोशन जहां, कंचन यादव आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस