
वाराणसी / (राष्ट्र की परम्परा)। बीएचयू में शुल्क वृद्धि को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस कड़ी में विश्विद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर छात्र संगठनो ने भी धरना प्रदर्शन किया. और आज साम छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट लंका पर धरना दिया मांग किया है की है कि विश्वविद्याल प्रशासन बढ़ी हुई फीस वापस लें।

वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में फीस वृद्धि को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस कड़ी में आज विश्विद्यालय के यूनिवर्सिटी गेट लंका पर छात्रों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्याल प्रशासन बढ़ी हुई फीस वापस लें। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि अचानक से फीस बढ़ाना छात्रों के करियर से खिलवाड़ करने जैसा है,छात्रों ने फीस वृद्धि से संबंधित बैनर और तख्तियां लेकर प्रदर्श कर रहे थे।
बता दें कि छात्र विश्वविद्यालय में फीस बढ़ाए जाने को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, छात्र अलग अलग ढंग से विरोध जता रहे हैं,साल में ट्यूशन फीस के तौर पर बीए- बीएससी और बीकॉम के स्टूडेंट्स से ट्यूशन फीस के साथ ही कई दूसरे मदों जैसे परीक्षा शुल्क, बिल्डिंग मेंटेनेंस, पुअर ब्वायज़ फंड, स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी, आई कार्ड, मार्कशीट के शुल्क में वृद्धि हुई है जिसके विरोध में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के छात्र यूनिवर्सिटी गेट पर धरना दे रहे है।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’