संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में छात्रसंघ चुनाव के लिए अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे छात्र नेताओं में तीन छात्र नेताओं की तबियत खराब होने के बाद उपचार के पश्चात स्वस्थ होने पर छात्र नेता फिर से धरने पर बैठ गए। छात्र नेताओं का कहना है कि छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित होने तक धरना जारी रहेगाl
गुरुवार से छात्र नेताओं ने काॅलेज के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इसी बीच शनिवार की प्रात: धरने पर बैठे तीन छात्र नेताओं महक सिंह, मनीष और सदानंद यादव की तबियत बिगड़ गयी। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों छात्र नेता फिर धरने पर बैठ गए।
छात्र नेताओं का कहना है कि चुनाव नहीं हुआ तो आर-पार की लड़ाई होगी। छात्र संघ चुनाव छात्र हितों की रक्षा के लिए होता है। प्रशासन मनमानी कर रहा है। वह छात्रों के हितों की अनदेखी कर रहा है। इस दौरान दर्जनों छात्र नेता उपस्थित रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष