Wednesday, December 24, 2025
Homeमहाराष्ट्रचित्रकला एवं कोलाज वर्क प्रतियोगिता में समता विद्या मंदिर के छात्रों ने...

चित्रकला एवं कोलाज वर्क प्रतियोगिता में समता विद्या मंदिर के छात्रों ने बाजी मारी

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मनपा द्वारा संचालित कुर्ला एल वार्ड के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की विभागीय चित्रकला प्रतियोगिता और कोलाज वर्क प्रतियोगिता का आयोजन गत दिनों संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में साकीनाका के मोहिली गांव ‘समता विद्या मंदिर’ स्कूल के छात्रों ने बड़ी सफलता हासिल की। बता दें कि इस प्रतियोगिता में इलाके के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया, इस बार चित्रकला प्रतियोगिता में – जय म्हसकर कक्षा(.4 थी) – तृतीय स्थान और अल्फिया शेख (1ली) – को उत्साहवर्धन स्थान मिला। और कोलाज वर्क प्रतियोगिता में – सोहम पाडमुख (1 ली) – प्रथम स्थान। अदिति जाधव (2 री) – दूसरा स्थान, जय म्हसकर ( 4 थी) – ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार समारोह शिक्षण महर्षि द. वा .अनावकर गुरुजी सभागृह में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के लिए समता शिक्षा संस्था के सचिव राजेश सूभेदार ने बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रकांत पाटिल, पुष्पा कांबले, जॉन डाबरे, श्रद्धा परब सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों का विशेष मार्गदर्शन दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments