बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति राजकीय हाई स्कूल बड़कागांव बरहज देवरिया में, इस कड़ाके के ठंड में 115 छात्रों जिसमे रेगुलर स्कूल आने वाले 60 बच्चियों और बच्चों को आपसी सहयोग से ट्रैक सूट/जैकेट को विद्यालय में, बड़कागांव के ही मानदेय पर कार्यरत निशा पाठक और प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र गुप्ता के द्वारा वितरित किया गया। जिससे रोज आने वालों बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। वहीं जो विद्यार्थी रोज स्कूल नहीं आ रहें है उन बच्चो को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा सके।
डॉ. शेष नाथ चौहान, जिलाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ देवरिया ने बताया कि हमारा विद्यालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना के तहत संचालित होता है, जिसमें केवल कक्षा 09 और 10 के बच्चियां और बच्चे पढ़ते है। जिनको हर सत्र की तरफ इस सत्र के शुरुआत में 100+ निःशुल्क स्कूल टीशर्ट, जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस, किताब, फीस का भुक्तान आपसी सहयोग से किया जाता है। वहीं सोमवार को 60 जैकेट निःशुल्क वितरित किया गया। इस कार्य मे मुख्य रूप से किरण गोस्वामी, शुभम, श्वेता वर्मा, श्रेया, शिप्रा श्रीवास्तव, पूर्णिमा वर्मा, अवंतिका सिंह, रागिनी, वर्मा, कुसुम वर्मा, आशुतोष पाण्डेय,डॉ शेष नाथ चौहान ने सहयोग किया।
More Stories
विशुनपुरा बाजार ने महुआपाटन को 95 रन से हराया
मकर संक्रांति के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षण
सात द्वीप नौ खण्ड में, गुरु से बड़ा कोई नही-साध्वी सरोज बाला