December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के छात्र छात्राओं को यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
जिले के फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को पवई के एसआई चन्द्रशेखर सिंह द्वारा,यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया
एसआई चंद्रशेखर सिंह ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद, वाहन चलावे , यातयात नियमों का पालन करें ,हेलमेट जरूर लगावे , बाइक पर दो सवारी से अधिक न चले ,चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट जरूर लगाये । मोड़ पर गाड़ी धीमे चलावे । सिंग्नल का ध्यान दे । ज्यादा तेज गाड़ी न चलाये ।
डायरेक्टर सोहराब सिद्दीकी ने कहा कि सरकार की यह योजना दुर्घटना को कम करना है । दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमो का पालन करना जरूरी है । ड्राइबरिंग लाइसेंस जरूर बनवा कर चले । स्कूल के डायरेक्टर शोहराब सिद्दीकी ने एसआई चन्द्रशेखर सिंह को स्मृति चिन्ह को देकर सम्मानित किया ।
डायरेक्टर शोहराब सिद्दिकी ,प्रिंसिपल डॉ ऋचा गर्ग , आराधना शुक्ला ,मनोज सिंह , सीजन सिद्दीकी ,अरबिंद मौर्य ,मुस्तकीम अहमद ,बीएन सिंह ,मिस्टर कामरान आदि मौजूद रहे ।