बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। वीर अमर शहीद स्व. कबीर दास उईके शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में उच्च शिक्षा विभाग की योजना क्रमांक 7581 के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं इनोवेशन एंड इन्कुबेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में संचालित 25 दिवसीय मेकअप आर्टिस्ट प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध हो रहा है।
प्रशिक्षण के प्रारंभिक चरण में विद्यार्थियों को बेसिक स्किन केयर और मेकअप की आधारभूत जानकारी दी गई। इसके साथ ही हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग तथा आई मेकअप की तकनीकों का व्यावहारिक अभ्यास कराया जा रहा है। प्रशिक्षक संध्या मालवीय द्वारा अभ्यास आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को सशक्त किया जा रहा है।
लगभग 165 विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण में पंजीयन कराया है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक भागीदारी कर रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि यह प्रशिक्षण उन्हें स्वरोजगार और करियर निर्माण की दिशा में नई राह दिखा रहा है।
प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव नियमित रूप से प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। नोडल अधिकारी डॉ. फरहत मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में डे मेकअप, नाइट मेकअप, पार्टी मेकअप और प्रोफेशनल टच-अप से संबंधित उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सौंदर्य एवं मेकअप कला में दक्ष बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे शिक्षा पूर्ण करने के बाद रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें।
मेकअप आर्टिस्ट प्रशिक्षण से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे विद्यार्थी
RELATED ARTICLES
