Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबीआरडीबीडी बरहज में छात्रों ने सड़क सुरक्षा हेतु बनाई रंगोली

बीआरडीबीडी बरहज में छात्रों ने सड़क सुरक्षा हेतु बनाई रंगोली

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका थीम सड़क दुर्घटना और बचाव था। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने सहभागिता की। प्राचार्य के संयोजन में गठित निर्णायक मंडल के सदस्यों उमेश, डॉ.अरविन्द पाण्डेय और डॉ. अनुज कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तर प्राप्त कर निर्णय दिया। जिसमें टीम नंबर पांच की मानसी उपाध्याय, राजन, शिखा रावत, जागृति, अनुष्का को प्रथम स्थान तथा टीम नंबर सात की श्रेया मिश्र, गरिमा पाण्डेय, निशा, पिंकी को दूसरा स्थान मिला। जबकि टीम नंबर तीन की अंशिका पाण्डेय, दिव्या मद्देशिया,नेहा और रोशनी सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विनीत कुमार पाण्डेय ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सज्जन गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, मनीष श्रीवास्तव, रवींद्र मिश्र, विनय मिश्र, मोहित, अब्दुल कयूम, अंजलि पाण्डेय, अजीत यादव, शीतल गोंड़ आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments