July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छात्र-छात्राओं ने एस एसबी संग पैदल गस्त कर लोगों को किया जागरूक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराटी में एसएसबी पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में बाल विवाह, बाल श्रम, स्कूल चलो अभियान, मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। उच्च प्राथमिक विधालय के प्रधानाध्यापक राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, खैराटी, सिघोरवा गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, एसएसबी,एएचटीयू प्रभारी स्वराज सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराटी से सिघोरवां, बहेरवां होते हुए पुनः विद्यालय में पहुंच कर सभा के रुप में परिवर्तित हो गयी। रैली में बच्चें तख्तियों पर लिखे विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। प्रधानाध्यापक राघवेंद्र नाथ पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल चलो अभियान से अभिभावक अपने पाल्यों के शिक्षा के प्रति जागरुक होगे। एसएसबी, एएचटीयू प्रभारी स्वराज सिह ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय जाने तथा बाल श्रम एवं बाल विवाह पर लोगों को जानकारी दी। साथ ही उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस 112, 181 के साथ ही अन्य टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दिया‌।
इस दौरान उच्च प्राथमिक विधालय के प्रधानाध्यापक राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, सहायक अध्यापक राकेश सिंह, पुनम गुप्ता, अनुदेशक पूजा, शिक्षा मित्र सुरेन्द्र मणि, रसोईया खुडबूड, विन्दरावती, सुमित्रा, गीता, आंगनवाड़ी दुर्गावती, खैराटी प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, सिघोरवां प्रधान प्रतिनिधि बबलू चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।