Tuesday, December 23, 2025
HomeBusinessजातक कथाओं के माध्यम से छात्रों ने सीखा व्यवसाय प्रबंधन

जातक कथाओं के माध्यम से छात्रों ने सीखा व्यवसाय प्रबंधन

गोरखपुर (राष्ट्र परम्परा)। राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग में ‘ सम्यक प्रबंधन और जातक अट्ठकथाएँ ‘ विषय पर विभागाध्यक्ष व्यवसाय प्रशासन प्रो. श्रीवर्धन पाठक की अध्यक्षता में एक दिवसीय व्याख्यान संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कर रही विभाग की अध्यापिका डॉ. सुरुचि श्रीवास्तव ने अतिथि वक्ता का परिचय कराया तथा अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष प्रो. पाठक ने मुख्य वक्ता डॉ. जसवीर सिंह चवाला (अध्यक्ष, वॉक चंडीगढ़) को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य वक्ता डॉ. जसवीर सिंह चवाला ने बड़े ही रोचक ढंग से जातक कथाओं के माध्यम से छात्रों को मैनेजमेंट के गुर सिखाए तथा उन्हें मैनेजमेंट सीखने के लिए भारतीय किताबें विशेष कर भगवान बुद्ध के जीवन से संबंधित जातक कथाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. चावला ने अपने उद्बोधन में छात्रों को बहुत सी कहानियां द्वारा सम्यक व्यापार के उद्धरण दिये। कार्यशाला के अंत में समन्वयक व्यवसाय प्रशासन विभाग प्रोफेसर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने अतिथि वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया। विभाग मे आयोजित कार्यशाला में एमबीए के छात्र – छात्राओं के अतिरिक्त राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उप निदेशक डॉ. यशवन्त सिंह राठौर, सेवानिवृत प्रो. सुशील तिवारी, डॉ. कुलदीपक शुक्ला, डॉ. इरफान अंसारी, डॉ. शेफाली, डॉ. कृतिका, तोजस्वी दुबे, डॉ. राहुल पाल, डॉ. आनन्दवर्धन, डॉ. सुशील आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments