आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सोमवार की देर शाम बिलारीयागंज बाजार खास में इस्लामिक यूथ फेडरेशन की ओर से उकाब कान्फ्रेस व नुमाइश नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की शुरुआत समीर की तिलावत से हुआ ।
इस के अलावा बच्चों द्वारा तकरीर ड्रामा एक्शन तराना और मुकालमा प्रस्तुत किया गया ।
इसके बाद बच्चो की तरबियत और शिक्षा पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना जहांगीर आलम कासमी ने तकरीर करते हुए कहा कि बच्चे कौम का भविष्य हैं । अर्थात माता पिता को बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उन की तरबियत पर भी जोर देने की जरूरत है।आगे उन्होंने कहा कि यदि कोई मुसलमान अल्लाह की बात नहीं मानता तो अल्लाह उसे तबाह और बरबाद करदेता है, इसलिए आपलोग अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलिए हम सबकी भलाई इसी में है ।
इस आयोजन में एक रचनात्मक प्रदर्शनी की प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें लगभग 200 विद्यर्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में टॉप 3 विद्यर्थियों को इनाम से नवाजा गया। इस प्रोग्राम में लगभग 1500 लोग शामिल हुए प्रोग्राम का अंत मौलाना जकीउर्रहमान की दुआ से हुआ। इस प्रोग्राम में हाफिज फैसल, आमिर फलाही, रय्यान आरिफ, शहजाद फलाही, मोहम्मद कैफ, मोहमद असद, मोबश्शिर ओबैदुल्लाह, मिन्हाज अयान आदि उपस्थित रहे।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन