
हरी झंडी दिखा तहसीलदार ने किया रवान
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विकास खण्ड बरहज के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बारा दीक्षित के छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार को शैक्षिक भ्रमण ( एक्सपोजर विजिट) पर निकले छात्र-छात्राओं से भरे बस को तहसीलदार अरूण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां ग्राम प्रधान श्रीमती राधिका देवी ने सभी छात्र-छात्राओं को रवाना करते हुए शुभकामनाएं दी। तहसीलदार अरूण कुमार ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को सामाजिक एवं व्यवहारिक ज्ञान की समझ विकसित होती है।पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बारा दीक्षित के कुल 35 छात्र-छात्राओं को गोरखपुर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर शैक्षिक भ्रमण कराया गया। वहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान और रेल म्यूजियम आदि स्थलों का आनंद लेते हुए अनेक तरह तकनीकी एवं वैज्ञानिक जानकारियां हासिल किया। शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं के साथ मुख्य रूप से गाइड टीचर नौशाद अहमद, प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह ,संजय कुमार व अंकित कुमार, शालिनी गिरी,अनुज कुमार, खुशी गोंड, रौनक दीक्षित, नंदिनी जायसवाल, सलोनी यादव,मानस दीक्षित,शालू गोंड, उमंग सिंह, कृष्ण कुमार,भुवाल पटेल, हिमांशु कुमार, जान्हवी गोंड जूली पटेल,वर्षा गिरी,विजय सोनकर,सूरज गिरी,किशन, दिव्यांशु आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
More Stories
16 मार्च को हिन्दू महासभा का प्रदेश अधिवेशन
रिटायर्ड हूँ पर टायर्ड बिलकुल नहीं
समूह की दीदियों ने बनाया हर्बल रंग-गुलाल