कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मछरियां दलजीत कुंवर स्थित कंपोजिट विद्यालय (1-8) मछरियां के छात्र अब गणवेश के टाई, बेल्ट व आईकार्ड धारण करेंगे। शुक्रवार को शिक्षकों व सामुदायिक सहभागिता के सौजन्य से नामांकित 248 छात्रों को टाई, बेल्ट व आईकार्ड दिया गया।
सहायक अध्यापक रामानुज गिरी की पहल पर टाई, बेल्ट व आईकार्ड पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। वितरण के दौरान शिक्षक आशीष मिश्र ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थी भी अब निजी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों की तरह इनका उपयोग करेंगे तो इनके आत्मविश्वास तथा अधिगम स्तर में वृद्धि होगी। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक ग्यासुद्दीन अंसारी, ओमप्रकाश कुशवाहा, छात्र सोनाली यादव, पिंटू, शिबू आदि मौजूद रहे।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत