राजापाकड़ /कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)16फरवरी..
खंड शिक्षा अधिकारी व नोडल अधिकारी अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत रकबा दुलमापट्टी में जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को विधानसभा चुनाव 2022 में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसके पूर्व विद्यालयों में संत रविदास जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
डीएम एस राजलिंगम के निर्देश पर बुधवार को बीईओ अनिल मिश्र के नेतृत्व में उक्त ग्राम पंचायत के सभी पांच बूथों वाले कम्पोजिट विद्यालय भगवानपुर से रैली का शुभारंभ किया गया। रैली में शिक्षक, छात्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
ध्वनि विस्तारक यंत्र, बैनर, पोस्टर, स्लोगन लिखी तख्तियों व नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। बीईओ ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मतदाता बनाया गया है, मतदान हर व्यक्ति का अधिकार है। देश के अच्छे भविष्य के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। गांव के सभी टोलों, पंचायत भवन व एएनएम सेंटर से होकर रैली का समापन पुन: विद्यालय परिसर में हुआ।
इसके पूर्व विद्यालय परिसर में संत रविदास जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए नेक इंसान बनने की सलाह दी। रैली में एआरपी अनिल सिंह, प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, सहायक अध्यापकगण धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद शिवशंकर तिवारी, प्रणव प्रकाश गिरी, ब्रजेश कुमार, नीतू यादव, अनिता कुशवाहा, सतीश शर्मा, मेनका राय, धर्मेंद्र मिश्र, गिरीश उपाध्याय आदि शिक्षक व सरिता, शबनम, जोहरा, अमृता, रीता, सुधा, साहिल, श्रीयांश, अमीर, अमिताभ, नूरमोहम्मद, अर्चना, दीपक, चंदन, शुभम, श्वेता, रेहाना, नसीमा, संदीप, शव्या आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर संवादाता..
हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा संगठन – तहसील अध्यक्ष विनय सिंह कुशीनगर (राष्ट्र…
पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…
पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…
श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…
एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्यवाही बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज थाना क्षेत्र…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे…