मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कस्बे में स्थित नेशनल इंटर कॉलेज की छात्र छात्राओं ने अच्छे अंको से पास होकर विद्यालय का नाम रौशन किया, जबकि विद्यालय का कुल परीक्षा फल हाईस्कूल का 96% एवं इंटरमीडिएट का 85% रहा। इस प्रकार अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्रा तालिया फातमा 89% अर्चना मौर्य 87% एवं आराधना चौधरी 84% एवं इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वंशिका रानी 50% एवं मोहम्मद मन्नान 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में अच्छे अंको से पास होने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक डॉ जियाउद्दीन आजमी एवं प्रधानाचार्य इफ्तिखार उद्दीन ने छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर इन का मान बढ़ाया। इस अवसर पर शिक्षक इंद्रसेन सिंह, अनवर अहमद, मोहम्मद फेक अहमद, मिस्टर इरफान अहमद, समेत इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक कर्मचारी छात्र-छात्राएं एवं संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज