तेज रफ्तार पिकअप ने दी जिंदगी को दर्दनाक विराम, क्षेत्र में मातम
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कोल्हुई थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ट्यूशन के लिए घर से निकली एक मासूम छात्रा को बहादुरी बाजार के पास तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप की स्पीड इतनी तेज थी कि चालक वाहन पर नियंत्रण ही नहीं रख सका और दुर्घटना के बाद पिकअप छोड़कर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिसं मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पिकअप को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और अधिकारियों के मुताबिक आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हादसे की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों में तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने वालों के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि बढ़ते सड़क हादसे यातायात नियमों की अनदेखी का नतीजा हैं। पुलिस प्रशासन ने भी अपील की है कि सड़क पर सतर्कता और नियंत्रित गति ही दुर्घटनाओं को रोक सकती है। हादसे के बाद क्षेत्र में यातायात की निगरानी बढ़ा दी गई है।
