
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा) हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद ने तमाम जद्दोजहद के बाद छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करते हुए 20 अक्टूबर को छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्णय लिया है। जिसके लिए विगत कई माह से छात्र नेता मांग कर रहे थे।
ज्ञात हो कि यह जिले का एक मात्र कॉलेज है जहाँ छात्रसंघ चुनाव होता है। जिसमे 23 पदों पर चुनाव होना है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री के एक-एक पद के अतिरिक्त संकाय प्रतिनिधि 19 के पदों पर चुनाव होना हैं। संकाय प्रतिनिधि के 06 पद छात्राओं के लिए आरक्षित है।
More Stories
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की
न्यू आर्या हास्पिटल के संचालक पर मुकदमा दर्ज
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत