
मोहम्दाबाद गोहना/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)परिषदीय विद्यालय अतरारी शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ का होनहार शिष्य प्रीतम सागर, ग्राम पोस्ट देवकली तारन जनपद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयाग राज इलाहाबाद से ए एच एन वी इंटर कॉलेज सरया मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ से हाई स्कूल की परीक्षा में सबसे अधिक 600 में से 570 अंक प्राप्त कर मऊ जनपद मऊ में टाप किया है |प्रीतम सागर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय अतरारी में पढ़ाई की थी हमारे परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय थी, मेरे माता पिता मजदूरी करके मुझे पढ़ाते थे मुझे पढ़ने की इच्छा बहुत थी लेकिन मेरे मां-बाप के पास इतना पैसा नहीं था कि वह हमें किसी अच्छे स्कूल में दाखिला करवा कर पढ़ा सके। घर की परिस्थिति को देखकर हमने यह सोच लिया कि हम मेहनत करके अपने मां-बाप की गरीबी को दूर कर सकते हैं। हमारी न्यू को मजबूत करने के लिए कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय अतरारी के अध्यापकों ने हमको मेहनत से पढ़ाया था, उसी पढ़ाई का फल हमें मिल रहा है। इसकी जानकारी पर विद्यालय के शिक्षक समेत परिजन गौरवान्वित है।
More Stories
तेहरान और मशहद से लौटे भारतीय छात्र, ‘ऑपरेशन सिंधु’ बना संकट में सहारा
विवाह के माह भीतर डीपीओ को देना होगा मिले उपहारों की लिस्ट
बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति