July 30, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल,रेफर

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र के महुअवा बुजुर्ग गांव निवासी एक बाइक सवार युवक की बाइक में पीछे से आ रही अनियंत्रित चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस कर्मियों ने घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी पथरदेवा भिजवाया।जहां हालत गंभीर देख चिकित्सको ने घायल को मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के महुअवा बुजुर्ग गांव के रहने वाला ग्यारहवीं का छात्र विनय गौड़ पुत्र अमरजीत गौड़ उम्र करीब 20 वर्ष बुधवार को बाइक से अपने फूफा के घर बघौचघाट से वापस अपने घर लौट रहे थे।अभी वह मेन मार्ग पर मलसी चौराहा से आगे नोनिया पट्टी मोड तक पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार से टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार युवक की पैर में गम्भीर चोट आई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी पथरदेवा भिजवाया।जहां इलाज के उपरांत चिकित्सक ने घायल की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।