Sunday, December 21, 2025
HomeNewsbeatविधि परीक्षा में नकल का मामला, छात्रा रस्टीकेट; कॉलेज प्रशासन ने अपनाई...

विधि परीक्षा में नकल का मामला, छात्रा रस्टीकेट; कॉलेज प्रशासन ने अपनाई सख्त कार्रवाई

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही विधि संकाय की पंचम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान नकल का एक गंभीर मामला सामने आया है। सोमवार सुबह की पाली में आयोजित प्रोफेशनल एथिक्स एंड प्रोफेशनल अकाउंटिंग सिस्टम विषय की परीक्षा के दौरान एक छात्रा को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके बाद उसे परीक्षा से रस्टीकेट कर दिया गया।

कक्ष निरीक्षण में पकड़ी गई नकल

कक्ष निरीक्षक डॉ. अभिनव चौबे ने कक्ष संख्या एक में निरीक्षण के दौरान छात्रा के सामने रखी हस्तलिखित चिट देखी। प्रथम दृष्टया नकल की पुष्टि होने पर तत्काल इसकी सूचना दी गई। इसके बाद महिला कक्ष निरीक्षक डॉ. तूलिका पाण्डेय द्वारा छात्रा की जांच की गई, जिसमें उसके पर्स से अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

विश्वविद्यालयीय दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाई

परीक्षा नियमों के स्पष्ट उल्लंघन को देखते हुए केन्द्राध्यक्ष प्रो. अर्जुन मिश्र ने विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सख्त कदम उठाते हुए छात्रा को परीक्षा से रस्टीकेट कर दिया। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की पवित्रता और पारदर्शिता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – टीएससीटी देगी दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई परीक्षा

महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस पाली में विधि पंचम सेमेस्टर के कुल 135 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 134 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित रहे। एक छात्रा के विरुद्ध कार्रवाई के बावजूद परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराई गई।

छात्रों को नियमों के पालन की अपील

कॉलेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों से परीक्षा नियमों का पालन करने और अनुचित साधनों से दूर रहने की अपील की है। प्रशासन ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे मामलों पर शून्य सहनशीलता नीति के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि परीक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता बनी रहे।

ये भी पढ़ें – दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर: 20 वाहन टकराए, CISF इंस्पेक्टर की मौत; 5 घायल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments