November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पं० राम अधीन दीक्षित पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के छात्र ने जीता गोल्ड मेडल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु द्वारा आयोजित एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 में सदर तहसील के पकड़ी दीक्षित में स्थित पं० राम अधीन दीक्षित पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय के एम.ए. के छात्र विपिन मौर्य ने डिस्कस थ्रो तथा शाॅट पुट दोनों इवेंट में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। बताते चलें कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महराजगंज, संत कबीर नगर,बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर तथा सिद्धार्थ नगर जिलों के महाविद्यालयों ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया था।यह प्रतियोगिता अन्तर्महाविद्यालयी क्रीड़ा परिषद द्वारा शक्ति स्मारक संस्थान, दुल्हिन पुर, बलरामपुर में आयोजित की गई जिसमें विपिन मौर्य ने गोल्ड मेडल हासिल कर अपना व महाविद्यालय का मान बढ़ाया है।छात्र की इस उपलब्धि पर प्रबंधक अंजनी कुमार दीक्षित और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ दीक्षित ने कहा कि विपिन मौर्य की यह उपलब्धि न केवल उन्हें गर्व से भरती है, बल्कि महाविद्यालय परिवार के लिए भी यह एक सम्मानजनक पल है। विपिन मौर्य को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद उप-प्राचार्य डॉ प्रदीप यादव, सूर्य नारायण पाण्डेय, विजय सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, मेनका पटेल, सना परवीन, राकेश सिंह, आदर्श पाण्डेय ने बधाई देते हुए उनके भविष्य की शुभकामना की।