बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

उभांव थाना क्षेत्र के ककरासो गांव के पास बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक बड़ा हादसा हो गया। उमरगंज मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय आरिब बाइक से सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही स्कूली बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि आरिब बाइक समेत बस के नीचे फंस गए और करीब 20 मीटर तक घसीटते चले गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह छात्र को बस के नीचे से निकाला और एम्बुलेंस की मदद से तत्काल सीएचसी सीयर भेजवाया। फिलहाल छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।