November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रथम आगमन पर एम एल सी राम सूरत राजभर का जोरदार स्वागत

समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
रामसूरत राजभर को विधान परिषद सदस्य मनोनीत होने के उपरांत सोमवार को गृह जनपद आजमगढ़ में प्रथम आगमन पर, बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर उनका फुलवरिया टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत किया। रामसूरत राजभर के विधान परिषद सदस्य मनोनीत होने के उपरांत उनके समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है, सोमवार को जब उनका काफिला लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए फुलवरिया टोल प्लाजा पर पहुंचा तो बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, उनके स्वागत समारोह में उनके समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत उनका काफिला गाजे-बाजे के साथ फुलवरिया टोल प्लाजा से माहुल बाजार, अंबारी बाजार, फूलपुर बाजार में जगह जगह उनके स्वागत समारोह का आयोजन हुआ तत्पश्चात दुर्वासा धाम मंदिर पर उन्होंने अपने समर्थकों एवं क्षेत्रीय जनता की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना किया, उन्होंने महर्षि दुर्वासा से प्रार्थना किया कि मैं अपने मार्ग से विचलित ना हूं ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें। तत्पश्चात महुआरा गांव में जनसभा एवं जलपान व्यवस्था का कार्यक्रम आयोजित किया गया क्षेत्रीय जनता एवं उनके समर्थकों का कहना है कि आज रामसूरत राजभर का पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठता एवं वफादारी के कारण उनको विधान परिषद सदस्य मनोनीत किया गया है, यह उनके पार्टी के प्रति वफादारी का प्रतिफल है पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने कहा कि जो भी जिम्मेदारियां मिली हैं, उसका वफादारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ पालन करूंगा और क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। स्वागत समारोह में जिला उपाध्यक्ष हनुमंत प्रसाद सिंह, भाजपा जिला महामंत्री हरीश तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, राकेश सिंह ,बालमुकुंद सिंह, नरेंद्र सिंह, सूबेदार गिरी, विरजानंद तिवारी, कन्हैयालाल निषाद ,अविरल उर्फ गोलू सिंह ,राजन सिंह, लक्ष्मी चौबे,गुुलजार सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।