बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्व पारित प्रस्ताव के क्रम में शनिवार को बार एसोसिएशन बरहज द्वारा तहसीलदार बरहज के स्थानांतरण के लिए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया तथा नारेबाजी करते हुए।तहसीलदार बरहज के तत्काल स्थानांतरण की मांग जिलाधिकारी से किया गया।विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही आज सभी न्यायालयों का बहिष्कार करके,न्यायिक कार्य से विरत रहे।आज के विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष रामायण तिवारी,महामंत्री उदयराज चौरसिया,उपाध्यक्ष राम मनोहर चौहान,शिवदयाल सिंह,अंबिकेश सिंह,अमित तिवारी,मुरारी भारती,चंद्रभान चौरसिया,अरविंद उपाध्याय, सत्य प्रकाश मालवीय,खुरशेद आलम,कमला यादव,विमलेश रावत,अनन्त तिवारी,चंद्र गुप्त यादव,नागेंद्र कुमार मिश्र,राजेश कुशवाहा,मुरली धर,आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती