
13 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। खेत मजदूर सभा, मनरेगा मजदूर सभा, खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा तथा भाकपा (माले) के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने सिकन्दरपुर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं उठाईं। प्रदर्शन के बाद भाकपा माले नेता श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को 13 सूत्रीय मांगों से युक्त ज्ञापन सौंपा। धरने के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं ज़मीनी स्तर पर गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। मनरेगा में मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा, वहीं जिन गरीबों को जमीन का पट्टा मिला है, उन्हें अब तक कब्जा नहीं दिया गया है। लिलकर और सीसोटार जैसे दियारा क्षेत्रों में न तो सीमांकन हुआ है और न ही चकबन्दी पारदर्शी तरीके से की गई है। उनकी प्रमुख मांगों में मनरेगा में पूरे साल काम और 600 रुपये प्रतिदिन की दिहाड़ी, वृद्धा, विधवा और विकलांगों को 5 हजार मासिक पेंशन, माइक्रो फाइनेंस समूहों का ऋण माफी, गरीबों को सस्ते ब्याज पर ऋण, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, आवास एवं राशन कार्ड में नामांकन जैसी मांगें शामिल रहीं। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग मजदूर भी शामिल हुए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अंत में नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की इस अवसर पर प्रदर्शन में शामिल मुख्य रूप से खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव श्री राम चौधरी भाकपा माले के जिला अध्यक्ष लालसाहेब राम राज्य कमेटी सदस्य क्रमशः नियाज़ अहमद , बशिष्ठ राजभर, एवं भागवत बिंद जिला कमेटी सदस्य राधेश्याम चौहान, रेखा पासवान ( एपवा);लिलावती जी,एवं जितेन्द्र पासवान,सुधीर पासवान, नंदलाल वर्मा,बृजानद बिंद,राजेश गोंड विनय राम, फुलचंद जी कन्हैया गोंड आदि उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम