
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट कार्यकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था में सुधार और जनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरती जाए, मुख्य मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का तत्काल सुधार कराया जाए तथा विद्यालयों और महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी विशेष जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं।मानक सुविधाओं पर विशेष ध्यान जिलाधिकारी ने यातायात संकेतक, ज़ेब्रा क्रॉसिंग और स्पीड ब्रेकर जैसी सुविधाओं को मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके। साथ ही, वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने, दोपहिया चालकों को हेलमेट और चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान तेज किए जाएं। जनभागीदारी की अपील जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को