
कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)02 अक्टूबर …दुर्गा पुजा पर शांतिपूर्ण मनाने को लेकर थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कस्बा सहित ग्रामीण के लोगो से अपील करते हुये कहा की दुर्गा पुजा आपसी भाई चारे के साथ मनाये किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ मे न ले अफवाह पर ध्यान न दे किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो तुरन्त सी उ जी व 112 पर सूचना दे सकते है किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिये पुलिस चपे चपे पर तैनाती की जायेगी दशहरा से लेकर दुर्गा भसान भरथ मिलाप व राजगद्दी तक चौक चौराहा व गलियो में भी पुलिस की तैनाती की जायेगी24 घण्टे पुलिस की पेट्रोलिंग जारी रहेगी दुर्गा पुजा में मनचलों मोबाइल चोरो पर विशेष निगरानी रखी जायेगी सादे व वर्दी में में निगरानी रखी जायेगी पुलिस चपे चपे पर मौजुद रहेगी पुजा पण्डाल मुख्य सड़कों पर भी पर्याप्त संख्या में में तैनाती की जायेगी अमित मिश्रा ने बताया की किसी तरह कोई भी यदि दुर्गा पुजा में खलल डाला तो उसकी खैर नही है उसकी जगह सलाखों में रहेगी।
संवाददाता मऊ..
More Stories
स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
आगामी गणेश पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमनाथ मंदिर बैठक सम्पन्न
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले