ड्रोन उड़ने के अफवाह से हरकत में आई प्रशासन, ड्रोन संचालकों की थाने में हुई बैठक
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थाना परिसर मे ड्रोन कैमरा संचालकों की एक आवश्यक बैठक थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में ड्रोन संचालकों और मालिकों को बताया गया कि जिनके ड्रोन कैमरे का पंजीकरण नही हुआ है वे उनका रजिस्ट्रेशन तत्काल थाने पर करा लें साथ ही उन्हें यह भी बताया गया की बगैर पंजीकरण के यदि किसी ने कही ड्रोन उड़ाई तो उनके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने ड्रोन संचारकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि क्षेत्र मे ड्रोन उड़ानें के पूर्व थाने पर सूचना देना अनिवार्य होगा अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने ड्रोन को सुरक्षित संचालन व निगरानी तय करने के लिए एक समिति थाना पर गठन है जो नियमो को कड़ाई से निगरानी करेंगी।
इस दौरान आनंद कुमार,विशाल कुमार, आशीष जायसवाल, संदीप कुमार विश्वकर्मा,मोनू यादव, मुन्ना साहनी, शिवसागर, बृजेश कुमार, प्रद्युम्न, बीरु कुमार,मनोज कुमार, पवन,सुरेंद्र,रवि प्रताप ,मेवालाल, रमेश ड्रोन संचालक एवं मालिक उपस्थित रहें।