देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) देवरिया ने बताया है कि वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की समीक्षा में तथा वाहनों के पत्रावलियों के निस्तारण में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि डीलरों द्वारा वाहनों के हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट जनरेट कर दिये गये है तथा प्लेट वाहन स्वामी को उपलब्ध करा दी जाती है एवं प्लेट में पंच नही की जाती है। वाहन स्वामियों द्वारा पंजीयन पुस्तिका प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन प्लेट वाहनों में न लगवाकर ऐसे ही दे दिया जा रहा है। डीलरों का उक्त कृत्य किसी भी दशा में स्वीकार योग्य नहीं है।
उक्त के सन्दर्भ में जनपद के समस्त डीलरों को निर्देशित किया गया है कि वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाहनों पर स्टाल कर सिस्टम में अपडेट करना सुनिश्चित करें। यदि किसी डीलर के स्तर से प्लेट वाहन स्वामी को बिना वाहनों में स्टाल किये ही उपलब्ध कराने का प्रकरण प्रकाश में आता है, तो ऐसे डीलरों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आंदोलन स्थगित
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल