Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबीट के दरोगा व पुलिसकर्मियों पर समय से गश्त को लेकर सख्ती,...

बीट के दरोगा व पुलिसकर्मियों पर समय से गश्त को लेकर सख्ती, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। ठंड और घने कोहरे को देखते हुए शुक्रवार को कोपागंज थानाध्यक्ष रविंद्रनाथ राय ने थाने में तैनात समस्त दरोगाओं एवं पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में नियमित और समयबद्ध गश्त के निर्देश दिए। उन्होंने साफ शब्दों में चेताया कि यदि गश्त के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित दरोगा अथवा पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष ने कहा कि दिन हो या रात, सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने बीट क्षेत्र में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ गश्त करें। बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण आपराधिक घटनाओं की आशंका रहती है, ऐसे में गश्त में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी से गायब मिलने या गश्त में लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गश्त के दौरान यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उससे कड़ाई से पूछताछ की जाए। पूछताछ में किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आने पर पूरी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments