
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में बिना हेलमेट, तीन सवारी, और बस स्टैंड के बाहर सड़क पर सवारी भरने वाले अनुबंधित बस चालकों पर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। राघव नगर क्षेत्र में नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी चालान किया गया। अभियान के दौरान कुल 116 वाहनों का ई-चालान किया गया एवं 2 वाहनों को सीज किया गया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस प्रकार की कार्रवाई से न केवल नियमों के पालन को बढ़ावा मिलता है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद मिलती है।