Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक, हादसों का बना कारण

सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक, हादसों का बना कारण

सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नवरत्नपुर कस्बे की सड़कों पर आवारा पशुओं की भरमार आम जनमानस के लिए मुसीबत बनी हुई है। आए दिन बीच सड़क पर अचानक पशुओं के आ जाने से दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। कस्बे के नवरत्नपुर बाजार में ही आधा दर्जन से अधिक आवारा मवेशी खुलेआम घूमते नजर आते हैं। स्थानीय दुकानदार राजेश गुप्ता ने बताया कि “शाम होते ही पूरा बाजार मवेशियों से भर जाता है। ग्राहक खरीदारी करने से भी कतराने लगते हैं। कई बार पशु गाड़ियों से टकराकर चोटिल भी हो जाते हैं।” वहीं, राहगीर सुरेश यादव का कहना है कि “बाइक से गुजरते समय अचानक पशु सड़क पर आ जाते हैं, जिससे हादसे का डर हमेशा बना रहता है। हाल ही में एक युवक इसी कारण घायल हो गया था लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और आमजन राहत महसूस कर सके

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments