Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआंधी-बारिश व ओलावृष्टि से सभी फसलों को नुकसान

आंधी-बारिश व ओलावृष्टि से सभी फसलों को नुकसान

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार दोपहर बाद आई अचानक बेमौसम आंधी,बारिश एवं ओलावृष्टि से खेतों में पककर तैयार गेहूं की फसल एवं आम,लीची के बौर को काफी नुकसान हुआ है।इसके साथ ही पशुपालकों द्वारा भूसा के लिए गेहूं की फसल को काटकर मड़ाई के लिए रखी गई गेहूं की फसल भीग जाने से काफी नुकसान हुआ है।वही तेज रफ्तार आंधी से कही कही पेड़ टूट गए हैं।बीते सप्ताह से मौसम में हो रहे अचानक परिवर्तन से जहां किसान गेहूं और भूसा को इक्कठा करने लिए दिन रात जुटे हैं।वही बेमौसम उनके अरमानों पर पानी फेर दी।
गुरुवार को अचानक बेमौसम आई तेज आंधी,बारिश और ओलावृष्टि से जगह जगह पेड़ टूट गए,तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के गाढ़ी कमाई से तैयार गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है।हालांकि अधिकांश किसान कंबाइन द्वारा गेहूं की कटाई कराने में जुट हुए है।जबकि पशुपालक किसान भूसा हेतु कटाई में लगे है।इस अचानक हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से मौसम बदल गया है।लेकिन किसानों के माथा ठनक गया है।जबकि कुछ किसान कह रहे है कि अभी भी मौसम साफ हो जाए तो कोई विशेष नुकसान नहीं माना जाएगा।फसल के साथ ही तेज आंधी बारिश एवं ओलावृष्टि से आम और लीची का बौर हवाओं में बिखर गया।इससे आम और लीची के उत्पादकता पर असर पड़ेगा।किसानों का कहना है कि यदि पुनः बारिश होती है तो गेहूं के दाने काले पड़ जाएंगे और काफी नुकसान हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments