Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेश14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का एकमा रेलवे स्टेशन पर ठहराव

14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का एकमा रेलवे स्टेशन पर ठहराव

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) एकमा की यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है । इसी क्रम में 09 सितम्बर, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस गाड़ी 16:25 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 16:27 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।
इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ एकमा स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से महाराजगंज (बिहार) के माननीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी सं 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को 16:27 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडलीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments