मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मुंबई उपनगरों और घाटकोपर सहित आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण के साथ-साथ सरकारी और निजी कार्यों के कारण धूल प्रदूषण में भारी वृद्धि को रोकने के लिए, शिव आरोग्य सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र प्रदूषण बोर्ड कार्यालय सायन मुंबई के अधिकारियों से मुलाकात की। शिव आरोग्य सेना की ओर से मांग की गई कि बढ़ते प्रदूषण का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है और लोगों में सांस संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं, प्रदूषण बोर्ड इस गंभीर मामले को तुरंत देखे और उचित कार्रवाई करे।
मामले पर संज्ञान लेते हुए शिव आरोग्य सेना के महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. किशोर ठाणेकर, महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक जीतेंद्र दगड़ू (दादा) सकपाल के मार्गदर्शन में उपाध्यक्ष डॉ. जयवंत गाडे की उपस्थिति में, शिव आरोग्य सेना के मुंबई उपनगर (पूर्व) सहसंयोजक प्रकाश वाणी, घाटकोपर (प.) विधानसभा संयोजक विनायक कानस्कर , घाटकोपर विधानसभा स्वास्थ्य संगठक सचिन भांगे, शिव सैनिक चंद्रकांत हल्दनकर और आरोग्य सैनिक किशोर भिलारे उपस्थित रहे।
More Stories
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल
जयेश ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से मुंबई में पूमसे सेमिनार का आयोजन
रिकवरी क्लार्क के फर्जी नियुक्ति के संबंध में अतिरिक्त आयुक्त से की शिकायत