बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष हर्रैया अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे 04 दिसम्बर को थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 होसिला प्रसाद यादव मय का0 सतेन्द्र कुमार, का0 सुरेश तिवारी द्वारा क्षेत्र गश्त के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर वन दरोगा नुरूलहुदा खान, वनरक्षक दूधनाथ के साथ मैनडीह गांव के पूरब जंगल मे उदित पुत्र नकछेद निवासी ग्राम विनोहनी खुर्द थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर द्वारा छिपाई हुई जंगली च
कर काटी गई हरे सागौन के 12 बोटा लकड़ी बरामद की गई। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/22 धारा-379/411 IPC व धारा 26 F Act व धारा-27/29/31/51 WLP ACT बनाम उदित पुत्र नकछेद निवासी ग्राम विनोहनी खुर्द थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर के विरुद्ध मु0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर