
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
ब्लॉक तरवां के रासेपुर में शिवमन्दिर के ठीक सामने इंडिया मार्क हैंडपंप से बदबूदार रंगीन गन्दा पानी आता है, राहगीरों व मन्दीर पर आए दर्शकों को गन्दा पानी पीने को मिलता है जिससे मलेरिया, पीलिया, चिकनगुनिया जैसी गम्भीर बीमारियों को दावत दे रहा है इंडिया मार्का हैडपम्प।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी कि हैडपंप को रिबोर कराकर रासेपुर प्रधान द्वारा कई लाख रुपये सरकारी धन का बन्दर बाँट कर लिया गया है, रिबोर तो हुआ लेकिन वही पाइप उखाड़ कर उसी बोरिंग में लगा दिया गया जो मानक के विपरीत है, जहाँ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दिन रात मेहनत करके जनता तक स्वक्छ पानी की व्यवस्था कर रही है वही रासेपुर के प्रधान सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं, जहाँ शिव मंदिर पर सैकड़ों लोग पूजा अर्चना करने आते हैं यह तक कि विवाह की नीयत से भी लोग आते रहते हैं लेकिन गन्दा बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। मजे की बात तो यह है कि फर्श भी नही बन पाया है बगल में इकट्ठा पानी से भयानक बदबू आती है, जहाँ लोगो को सास लेने में भी कठिनाई होती है। सफाई कर्मी का भी कोई पता नही चलता मंदिर के पुजारी ने खुद बताया कि हम लोग मजबूरी में गन्दा पानी पीते हैं हम लोगो को डर लगता है कि कही बीमार ना पड़ जाए लेकिन कोई सुधि लेने वाला नही है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस