Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअभी तक छलांग लगाए व्यक्ति का कोई सुराग नही

अभी तक छलांग लगाए व्यक्ति का कोई सुराग नही

एसडीआरएफ द्वारा खोजबीन जारी

बरहज‌/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र बरहज ग्रामसभा कपरवार उग्रसेन सेतु से एक व्यक्ति द्वारा राप्ती नदी में छलांग लगा दिया था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा बरहज थाना को दीया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से उक्त व्यक्ति की तलाश कराई गई किन्तु पता नही चला, किन्तु मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा राप्ती नदी में श्याम वर्मा की तलाश जारी है, समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला था।
बताते चले कि भोर में थाना क्षेत्र सुकरौली, ग्राम मलकौली निवासी श्याम वर्मा, (50) पुत्र स्वर्गीय शंकर के द्वारा कपरवार स्थित उग्रसेन सेतु से राप्ती नदी में छलांग लगया गया था,जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बरहज पुलिस को दी, सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोर के माध्यम से तलाश शुरू कराया गया, किन्तु कोई सुराग हाथ नहीं लगा,जबकि मंगलवार को एसडीआरएफ द्वारा राप्ती नदी में व्यक्ति की तलाश की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments