मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)l लाडली बहनों के मुहँ से निवाला छीनने वाला कभी भाई नही हो सकता है वह तो आस्तीन का सांप सौतेला भाई है। और पूरे राज्य को बताना चाहूंगा कि मैं जो बोलता हूँ वह पत्थर की लकीर है उसे भगवान के शिवाय कोई बदल नही सकता है। उक्त बातें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना नेता व समाज सेविका स्वीकृति प्रदीप शर्मा द्वारा अँधेरी पूर्व विधानसभा में लाडली बहिण आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर कुठारा प्रहार करते हुए कहा कि इन लोगों ने राज्य के विकास को रोक दिया था। और उन्होंने आगे कहा कि हमारी पहले से ही सोच थी कि राज्य में यह योजना काबिल होने पर जरूर शुरू करूँगा। मुझे अवसर मिला और शुरू किया। सब को भरोसा दिलाता हूँ कि यह लाडली बहिण योजना कभी बंद नही होगी और इसे तीन हजार महीनें करूँगा।
मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कार्यक्रम के बारे में कहा कि इतना बड़ा बहनों का महासागर और भव्य कार्यक्रम मैंने मुंबई में नही देखा। और इसके लिए अबकी बार लाडली बहना स्वीकृति शर्मा का उदघोष करते हुए उनको बधाई दी और शर्मा की सामाजिक संस्था पीएस फाउंडेशन के जनहित कार्यो की खूब सराहना की। और हमेशा साथ खड़े रहने व सहयोग का भी भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने उमड़े हुए जनसैलाब को बधाई देते हुए कहा कि हम आप को देते रहेंगे आप लेते रहिये यह परंपरा चलती रहेगी।और उच्च शिक्षा के बच्चों का पूरी फीस माफ होने के साथ साथ युवाओं को छः, आठ व दस हजार काबिलियत के अनुसार सरकार हर महीनें देगी। और आप सब मिलकर इस बार पुनः सरकार बनाइए आप सबको मालामाल कर दूंगा और अंत में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के कार्यो और सहयोग को भी सराहा।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण