
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत स्टेयरिंग कमिटी की बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा कार्यालय कक्ष में संपन्न की गई।
उक्त बैठक में स्टेयरिंग कमेटी द्वारा निर्णय हेतु विचाराधीन सभी पत्रावलियाँ प्रस्तुत की गई। सभी लंबित मामलों को यथा शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। समिति के समक्ष प्रस्तुत 51 मामलों में से 10 मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण कर दिया गया व अन्य मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
विदित हो कि रानी लक्ष्मीबाई महिला बाल सम्मान कोष के तहत, अपराध पीड़ित महिलाओं के आर्थिक क्षतिपूर्ति के प्रावधान है।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पाण्डेय, ए सी एम ओ, अग्रणी बैंक प्रबंधक आर एस त्यागी व संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस