बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बरहज स्थित सरजू नदी से सोमवार की भोर में जल भरने आ रहे कावड़ियों का डीजे विनोवपुरी के पास हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया जिससे दो कांवरियों की मौत हो गई थी, इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बरहज थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी एवं कपरवार चौकी प्रभारी सुशील सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया, जबकि कावड़ यात्रा मदनपुर से होकर बरहज के लिए चली थी और इसको मदनपुर थाने को देखना चाहिए था मदनपुर से ही कावड़ यात्रा चली थी अगर मदनपुर पुलिस सतर्क रहती तो शायद इस तरह की दुर्घटना नहीं होती, किन्तु यह घटना बरहज थाना क्षेत्र कपरवार में घटी, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक देवरिया ने थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया।इस घटना में मदनपुर कस्बा के खटीक टोला निवासी दीपक राजभर पुत्र शैलेंद्र राजभर उम्र 18 वर्ष, अमन गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता, उम्र 19 वर्ष की मौत हो गई थी।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार