Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगरास्कूल चलो अभियान का प्रदेशव्यापी शुभारम्भ

स्कूल चलो अभियान का प्रदेशव्यापी शुभारम्भ

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य व राज्य मंत्री संजय गंगवार एवं विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल द्वारा कम्पोजिट विद्यालय स्थित न्यू आगरा में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत स्कूली छात्रों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन, लखनऊ से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गयाl जिसका लाइव प्रसारण लोहिया कला भवन में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं लाभार्थियों द्वारा देखा गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ऊर्जा एवं नगर विकास/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0 शर्मा द्वारा, वर्चुअल जुड़कर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सम्बोधन किया गया।
मंत्री ऊर्जा एवं नगर विकास/जनपद प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि, आज उ0प्र0 सरकार के नेतृत्व में बच्चो का भविष्य संभालने का कार्य किया जा रहा है, हम सभी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण संकल्प ले कि हम सभी लोग गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक करेंगे कि अपने बच्चो का नामांकन करायें तथा उन्हें स्कूल भेजें, एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, सभी को शिक्षा मिले। मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी बनाकर इस अभियान को सफल बनायें। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत मंत्री ने कहा कि हम सबको साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर इसे सफल बनाना है।
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे, हम सबकी जिम्मेदारी है कि बेटा बेटी को अवश्य स्कूल में भेजें। शिक्षा ही भविष्य सवंरने का एक मात्र उपाय है, शिक्षा से ही गांव, जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन होगा और देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा स्कूलों का कायाकल्प योजना के अन्तर्गत स्कूलों की व्यवस्था बदली है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुधार हुआ है। शिक्षको की भर्ती गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से की गयी है, साथ ही उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के अधिकारियों से समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई व दवाई का छिड़काव तथा किसी भी स्थान पर जल भराव न होने के निर्देश दिये। उक्त के पश्चात् जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूली छात्रों को निःशुल्क पुस्तके वितरण की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, जिला समन्वयक कुलदीप तिवारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments