December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निरहुआ हेट स्पीच मामले में दर्ज हुआ बयान

आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के विवादित बयान को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के यहाॅ दुखहरन राम, राजीव यादव, वीरेंद्र यादव, विनोद यादव ने बयान दर्ज कराया। वायरल वीडियो के दो वीडियो पेनड्राइव में सौंपा।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि, सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आज़मगढ़ के लोगों को मनबढ़ बोलते हुए हत्या, हिंसा और कानून के दुरूपयोग के लिए उकसाया। निरहुआ का बयान हमारी पहचान, सम्मान, अस्मिता और जिले की गरिमा पर हमला है,निरहुआ ने सार्वजनिक मंच से न सिर्फ़ हेट स्पीच दिया बल्कि उनकी बॉडी लैंग्वेज हिंसा को उकसावा देने वाली थी।
आज़मगढ़ के लोगों को मनबढ़ कहने से आज़मगढ़ के बुद्धिजीवी, लेखक, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजनमानस के सम्मान को आघात पहुँचा है।जबकि राहुल सांकृत्यायन, कैफी आजमी, शिब्ली नोमानी और अयोध्या सिंह हरिऔध जैसे लोगों के ज्ञान और प्रतिभा से जिले का सम्मान है, ऐसे प्रतिभाओं के सम्मान पर दिनेश लाल निरहुआ के बयान से आघात पहुंचा है।
तकरीबन एक महीना होने जा रहा है और अब तक निरहुआ के खिलाफ, एफआईआर दर्ज न होना दिखाता है कि सत्ता के दबाव के कारण अब तक कार्रवाई नहीं हुई। जबकी सांसद निरहुआ ने मीडिया में अपने दिए गए बयान को स्वीकार किया है।
इस दौरान अवधेश यादव, श्रवण यादव, निशांत मौजूद सहित आदि लोग मौजूद रहे।