Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पंकज कुमार सिंह का किया स्वागत

प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पंकज कुमार सिंह का किया स्वागत

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पथरदेवा विकास खंड में नए खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में पंकज कुमार सिंह का ब्लॉक संसाधन केंद्र पथरदेवा पर शिक्षकों के द्वारा माल्यार्पण एवं बुके देकर स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक हित को आपके द्वारा प्राथमिकता दिया जाता है। पथरदेवा के समस्त शिक्षक आपके एक इशारे पर खड़े मिलेंगे। जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि आपके सज्जनता से समस्त शिक्षक प्रभावित है और उम्मीद लगाते है कि आप अपने कार्य शैली से शिक्षकों को प्रभावित करेंगे। शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामभवन सिंह ने कहा कि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बनाए गए रास्ते से आगे बढ़कर आप कार्यों को अंजाम देगे। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने कहा कि। शिक्षक हितों को ध्यान देते हुए विभागीय कार्यों का निष्पादन मेरा प्रथम प्राथमिकता होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी को सम्मानित करने वालों में मनोज कुमार राय, धीरज उपाध्याय, अरुण कुमार सिंह, रियाजुदीन खान, रमाशंकर प्रसाद, रामाशीष प्रसाद, नरेंद्र सिंह, चंद्रिका राम, सरवर आलम, आफताब आलम, देवेंद्र श्रीवास्तव, हरिकेश सिंह, सतीश राय, पवन पाण्डेय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments