Wednesday, December 24, 2025
Homeआजमगढ़किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को लखनऊ से आजमगढ़ जाते समय भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह का, फुलवरिया के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 203 टोल प्लाजा पर एमएलसी यसवंत सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष लालगंज ज्योति प्रताप सिंह, मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह. के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आजमगढ़ जा रहे थे, पत्रकारों से बात कर किसान व छुट्टा पशुओं के संबंध में सवाल का जवाब देते हुए, कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और खेती को मल्टीपरपज बनाने के लिए, भी वैज्ञानिक विधि के प्रयोग से कम लागत में ज्यादा उत्पादन के लिए भी काम कर रही है, वही छुट्टा पशुओं के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने कहा छुट्टा पशुओं के लिए भी सरकार लगातार पंचायत और ब्लॉक जिले स्तर पर पशुओं के वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए काम कर रही है। किसानों के खाद बीज के सवाल पर कहां की किसानों को कहीं भी खाद और बीज की कमी नहीं होने पाई है, कोरोना काल के चलते थोड़ा बहुत समस्या थी जो दूर हो गई है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा नरेंद्र सिंह, नन्हे सिंह, प्रमोद सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, कुंदन राय, जगत नारायण सिंह, इलेक्शन सिंह, प्रदीप यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments