Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबी एस एस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने किया कम्बल वितरण

बी एस एस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने किया कम्बल वितरण

कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
विगत एक हफ्ते से जारी भीषण ठण्ड से लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।कड़ाके की ठण्ड में सबसे ज्यादा जरूरत गर्म कपड़ों की होती है ऐसे में गरीब व लाचार तबका जाड़े की कड़कड़ाती ठण्ड में एक अदद कम्बल पाकर अपने को बेरहम मौसम से अपना बचाव कर लेता है।इस भीषण ठण्ड को देखते हुए गरीबो व असहाय लोगो की मदद के लिए अभी तक सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था स्थानीय तौर पर गांव में नही बनाई गयी, लेकिन कई समाजसेवी सगठने आगे आकर इस महान पुनीत कार्य को अंजाम दे रही है। इसी क्रम में ब्लॉक के खुखुंदवा निवासी व समाजसेवी गौरीशंकर पांडेय की बृहस्पतिवार को 6वी पुण्यतिथि पर माँ पार्वती इंटर प्राइजेज के नेतृत्व में सेफक्रीट केमिकल के द्वारा 200 गरीबो लोगो को कम्बल वितरित किया गया ।
ब्लॉक के खुखुंदवा में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के आयोजक सेफक्रीट कम्पनी के सी एण्ड एफ अविनाश पांडेय ने कहा की गरीबों के बीच आकर उन्हे कम्बल प्रदान कर खुद को धन्य मानता हूं। आश्वस्त किया कि कम्बल वितरण का कार्यक्रम गरीबों को चिह्नित कर प्रत्येक वर्ष किया जायेगा। वही बीएसएस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत कुमार पाण्डेय ने कहा की कम्बल वितरण का आयोजन इस कड़कड़ाती ठण्ड में काफी पुनीत कार्य है।स्व गौरीशंकर पांडेय की 6वी पुण्यतिथि पर उक्त कार्यक्रम आयोजित करना काफी सराहनीय है। वही गरीब कम्बल पाकर निश्चित रूप से निहाल हुए हैं। कार्यक्रम में 200 अति गरीबों को स्व पांडेय की धर्मपत्नी पार्वती देवी द्वारा सहयोग कर कम्बल वितरित कराई गई । इस दौरान प्रदीप पांडेय, प्रशांत पांडेय , पूर्व प्रधान बाबूलाल , इंद्र कुमार , सुनील उपाध्याय, देवभूषण पाण्डेय, रतन मिश्रा, राजेश मिश्रा, शुभम आशीष तिवारी गिरी आदि लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments